Headlines
Loading...
वाराणसी में VIP ड्यूटी में तैनात एक दारोगा ने महिला को जड़े कई तमाचा, बीच बाजार में मच गया हल्ला, आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज...

वाराणसी में VIP ड्यूटी में तैनात एक दारोगा ने महिला को जड़े कई तमाचा, बीच बाजार में मच गया हल्ला, आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज...

ब्यूरो, वाराणसी। वीआइपी ड्यूटी में लगे दारोगा ने दंपती की पिटाई कर दी। दारोगा के करतूत से नाराज महिला ने खूब हो-हल्ला मचाया। महिला इतनी नाराज थी कि पहले डायल 112 पर फोन कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद को नहीं पहुंचा तो आदमपुर थाना पहुंच घटना की तहरीर दी।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि आरोपित दारोगा एक सप्ताह पूर्व गोलगड्डा में युवकों के साथ मारपीट की थी।

पुलिस को दी गई तहरीर में हनुमान फाटक निवासी नेहा ने बताया कि वह अपने पति सुनील के साथ स्कूटी जा रही थी। तेलियाना जीटी रोड के पास उनकी स्कूटी पंचर हो गई, जिसके बाद पति-पत्नी निकट स्थित एक पंक्चर की दुकान पर स्कूटी का पंचर बनवा रहे थे।

इसी दौरान हनुमान फाटक पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक वहां पहुंचा और दंपती से उलझ पड़ा। नेहा का आरोप है कि दारोगा ने उनके पति के साथ गाली-गालौज और हाथापाई करने लगा।

दारोगा के कृत्य का मैं विरोध की तो मुझे कई तमाचा जड़ दिया। आदमपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।