Headlines
Loading...
लखनऊ :; कार में बैठाकर लॉ स्टूडेंट से मारपीट, 90सेकेंड में मारे 20 से ज्यादा थप्पड़,पीड़ित छात्र के पिता मुकेश केसरवानी ने FIR दर्ज कराई...

लखनऊ :; कार में बैठाकर लॉ स्टूडेंट से मारपीट, 90सेकेंड में मारे 20 से ज्यादा थप्पड़,पीड़ित छात्र के पिता मुकेश केसरवानी ने FIR दर्ज कराई...

लखनऊ राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लॉ छात्र के साथ उसके ही सहपाठियों ने बेरहमी से मारपीट की। छात्र को कैंपस पार्किंग में एक कार में जबरन बैठाया गया, जहां दो सहपाठियों, एक लड़के और एक लड़की ने उसे बार-बार थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित को डेढ़ मिनट के अंतराल में 20 से ज़्यादा बार थप्पड़ मारे गए।

वीडियो रिकॉर्ड कर किया वायरल

मारपीट के दौरान, आरोपी सहपाठी उसे बार-बार अपने चेहरे से हाथ दूर रखने की चेतावनी देते रहे और धमकी देते रहे कि वरना उसे और भी ज़्यादा पीटा जाएगा। इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में सोशल मीडिया पर इसे वायरल भी कर दिया गया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र इस घटना से सदमे में है और उसने कथित तौर पर कॉलेज जाना बंद कर दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं हमले के पीछे की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। हालांकि, वीडियो में आरोपी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "क्या तुम जाह्नवी और सौम्या के चरित्र के बारे में बोलने की हिम्मत करोगे?" पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले की आगे जांच करके यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि छात्र पर हमले की वजह क्या थी।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वहीं अब निजी विश्वविद्यालय की पार्किंग में छात्र को बंधक बनाकर मारपीट का मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता मुकेश कुमार केसरवानी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित के पिता की शिकायत के बाद चिनहट पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। 

शिकायत के मुताबिक आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।