Headlines
Loading...
आगरा : नौ साल के मासूम बच्ची का अपहरण और रेप करने के बाद हत्या मामले में आलाधिकारी ने कल किया परिजनों से मुलाकात

आगरा : नौ साल के मासूम बच्ची का अपहरण और रेप करने के बाद हत्या मामले में आलाधिकारी ने कल किया परिजनों से मुलाकात

आगरा के धौररा गांव में उपदेश हत्याकांड में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रविवार को जिलाधिकारी और एसएसपी मृतक उपदेश के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की सहायता राशि का चेक पीड़ित परिवार को दिया. वहीं, कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्पेक्टर की विभागीय जांच कराई जा रही है.


जनपद आगरा की विधानसभा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव धौररा में 9 वर्षीय मासूम उपदेश उर्फ भुल्ला की पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अरमान, अयूब ने फिरौती को लेकर अपरहण करने के बाद हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मासूम उपदेश का शव घर के समीप भूसे में दबा दिया था. मृतक मासूम के परिजनों को पूर्व में ही पड़ोस में रहने वाले वाहिद, अयूब, अरमान पर शक था. लेकिन इंस्पेक्टर सलीम खान ने कार्रवाई के बजाय आरोपियों की मेहमान नवाजी कर बढ़ावा दे दिया.


मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर आदेश के बाद आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई व इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. वहीं, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी पी एन सिंह, एसएसपी आगरा बबलू कुमार रविवार शाम मृतक उपदेश के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं, मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए का चेक दिया.

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया है कि आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई व इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर की विभागीय जांच कराई जा रही है, जिससे कि दोषियों को सख्त सजा मिल सके.