KESHARI NEWS24
UP news
उत्तर प्रदेश में ट्रक चालक का हेलमेट पर चालान , चालान की प्रति पाकर मालिक के होश उड़े
ऑनलाइन चलान में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पता चला है कि पुलिस ने ट्रक चालक का हेलमेट में चालान कर दिया है। ट्रक मालिक के पास मैसेज पहुंचने के बाद जानकारी हुई तो होश उड़ गए। ट्रक मालिक ने अधिकारियों से शिकायत की बात कही है। इसके पहले घर में खड़ी कार का भी चालान हो गया था। आशंका है कि चोरी की बाइक पर ट्रक का नम्बर लगा था। बाइक का ऑनलाइन चालान में ट्रक मालिक के पास मैसेज पहुंचा है।
लखनऊ के मानवेंद्र प्रताप सिंह के नाम से एक ट्रक है। इसका गोरखपुर में हाइवे पर चालान किया गया है। पुलिस के ऑनलाइच चालान का मैसेज उनके पास पहुंचा तो उनको इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर में अपने जानने वाले ट्रांसपोर्टस के माध्यम से अफसरों को इसकी मौखिक जानकारी दे दी है। बुधवार को इस मामले में अफसरों के यहां पर प्रार्थना पत्र देकर भी शिकायत करने की तैयारी है। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का कहना है कि ऑनलाइन चालान की कापी देखने के बाद ही तय हो पाएगा कि कहां गलती हुई है। अगर ट्रक के नम्बर पर हेलमेट का चालान हुआ है तो चालान का निस्तारण किया जाएगा।