Headlines
Loading...
वाराणसी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर लगा कर किया रावण दहन

वाराणसी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर लगा कर किया रावण दहन

वाराणसी । देशभर में विजयदशमी का त्यौहार पर इस बार रामलीला मैदान में भीड़ देखने को नहीं मिली। लाेगों ने सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन रावण दहन में भी किया। कई जगह तो इस बार रावण दहन ही नहीं किया गया तो कहीं पारंपरिक तौर पर रावण जलाया गया। वहीं वाराणसी के महावीर मंदिर चौराहे पर लोगों ने जो रावण का पुतला बनाया था उस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर लगा दिया। लोगों का कहना था कि चीन की वजह से ही काेरोना फैला है, ऐसे में रावण के साथ चीन की बुराइयों का भी अंत हो गया। वहीं पाकिस्तान लगातार आतंक फैला रहा है इसलिए उसका भी खात्मा कर दिया गया।