वाराणसी : जिला कारागार ने आठ नए बैरक बनाने को लिए भेजा प्रस्ताव, 2283 कैदी और बंदी रखे गए जेल में
वाराणसी । जिला कारागार में 240 बंदी व कैदियों को रखने के लिए नए आठ बैरक बनाने के लिए जिला कारागार ने बुधवार को शासन को पत्र भेजा है। नए बैरक के निर्माण के लिए जिला कारागार शासन को वर्ष 2017 से पत्र भेज रहा है। जिला कारागार की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजने के लेकिन विडंबना यह है कि चार वर्ष बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला कारागार में बने 17 बैरकों में प्रति बैरक की क्षमता करीब 30 बंदी व कैदी रखने की है।
आकड़ो के हिसाब से जेल के अंदर बैरकों के अंदर कुल क्षमता के हिसाब से 747 कैदियों और बंदियों को आराम से रखा जा सकता है, लेकिन वर्तमान में 2283 कैदी व बंदी रखे गए है। इसमें 112 महिला बंदी है। कारागार के प्रत्येक बैरक में तीन गुना से अधिक तक कैदी और बंदी ठूंसे गए हुए हैं। इसके सापेक्ष में प्रति बैरक 100 से 110 कैदियों व बंदियों को रखा गया है। जेल में बंदी रक्षकों की संख्या की कमी को देखते हुए जिला कारागार में 14 पीएसी के जवान लगाए गए है। जिला कारागार में 110 बंदी रक्षकों के सापेक्ष में सिर्फ 70 बंदी रक्षक मौजूद है। बंदियों के लिहाज से बंदी रक्षकों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जेल के बाहर की सुरक्षा तो पीएसी व पुलिस से करा ली जा रही थी । पर जेल के अंदर की कमी पूरी नही हो पा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए 14 पीएसी के जवानों के तैनाती की गई है। इसके बाद प्रतिनियुक्त पर बंदी रक्षक के रूप में तैनाती का रास्ता साफ हो गया है।
बैरक में क्षमता से तीन गुना कैदी व बंदी निरुद्ध है। आठ नए बैरक बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।
पवन त्रिवेदी
जिला कारागार अधीक्षक वाराणसी ।