Headlines
Loading...
कोरोनाअलर्ट : मार्च में महाराष्ट्र में आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले ,  एक बार फिर डराने लगा आंकड़ा

कोरोनाअलर्ट : मार्च में महाराष्ट्र में आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले , एक बार फिर डराने लगा आंकड़ा



नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए संक्रमितों का ग्राफ ऊपर की तरफ चढ़ रहा है। रविवार को तो चार महीने में पहली बार सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए। तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,846 नए मामले मिले हैं, जबकि 197 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। 


वहीं, अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहां एक दिन में 30,535 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।कोरोना महामारी के खिलाफ जीती हुई बाजी को छह राज्य खतरे में डालते नजर आ रहे हैं। 80 फीसद से ज्यादा नए मामले इन्हीं राज्यों से मिल रहे हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में महामारी की दूसरी लहर शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 43,846 नए मामले मिले हैं। 


इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को इससे ज्यादा 44,489 केस पाए गए थे। इस दौरान 197 लोगों की मौत हुई और 22,956 मरीज ठीक भी हुए। 97 दिनों बाद एक दिन में महामारी की वजह से इतनी मौतें हुई हैं।