Headlines
Loading...
देश के इन हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के इन हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



नई दिल्ली। आने वाले दिनों में देश के कई अहम राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। जिसके कारण मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार सुबह तक लद्दाख, जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को एक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और पंजाब सहित कुछ उत्तरी मैदानी इलाकों में मंगलवार सुबह तक बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार से मंगलवार तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। भारतीय मौमस विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी छिटपुट बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार तक ओलावृष्टि के आसार हैं।