Headlines
Loading...
कानपुर : होली पर दोस्तों संग गंगा नहाने गए छात्र की डूबकर मौत , परिजनों में छाया मातम

कानपुर : होली पर दोस्तों संग गंगा नहाने गए छात्र की डूबकर मौत , परिजनों में छाया मातम

कानपुर । बिल्हौर के गिलवट अमीनाबाद गांव में सोमवार को अपने दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। होली के त्योहार पर हुई बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। गांव के राधेश्याम पाल का बेटा अनुराग (17) इंटरमीडिएट का छात्र है। सोमवार सुबह दस बजे वह अपने दोस्त गूली, मयंक, प्राशू के साथ होली खेलने के बाद गांव स्थित गंगा स्नान करने गया था। अचानक स्नान करते समय अचानक वह गहराई में जाकर डूब गया। उसके गंगा में डूब जाने से डरे हुए दोस्त चुपचाप घर आ गए। और दोस्त गूली ने अपनी मां को उसके डूब जाने की जानकारी दी। बाद में छात्र के परिजनों को जानकारी हुई। और उन्होंने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला। और सीएचसी बिल्हौर ले आए। वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बिल्हौर संतोष सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन बिना कोई कार्रवाई के शव को ले गए। 

पुलिस ने बताया कि मृतक अनुराग के पिता किसान हैं। वह दो भाइयों में छोटा है। होली पर उसकी मौत की खबर से परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है ।