Headlines
Loading...
UP : सीएम योगी का बड़ा बयान, अब कोई मजदूर सड़क पर सोने को नहीं होगा मजबूर

UP : सीएम योगी का बड़ा बयान, अब कोई मजदूर सड़क पर सोने को नहीं होगा मजबूर

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र सौंपने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में 2022 तक उत्तर प्रदेश में हर गरीब के पास सिर ढकने को अपना घर होगा. जीवन की सुगमता में घर, बिजली, शुद्ध पेयजल, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छी स्कूली शिक्षा, नजदीकी रोजगार की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश की सरकारें तेजी से कार्य कर रही हैं. 

उन्होंने कहा की प्रदेश में अब कोई मजदूर फुटपाथ पर सोने को मजबूर नहीं होगा. उसे अपने मकान में सम्मान के साथ भोजन मिलेगा. पीएम आवास योजना से लाखों लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन लाने में मदद मिली है. जल जीवन मिशन भी इसी तरह की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी.

सीएम योगी गोरखपुर के मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र वितरीत करने वाले आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक सफलतम योजना है. इसमें शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं. डेढ़ लाख केंद्र सरकार देती है और एक लाख राज्य सरकार. प्रदेश में गत चार साल में जनता की मांग के अनुरूप पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 18 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 22 लाख, कुल 40 लाख आवास दिए गए हैं. इसमें व्यक्तिगत लाभार्थियों को भी 2.5 लाख रुपए मिल रहे हैं. सीएम ने कहा कि पत्रकारों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों आदि के साथ कामगारों को भी आवास की सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा है. योगी ने मानबेला के लोगों से खुद को जोड़ते हुए कहा कि मानबेला के आंदोलन से जुड़े कई लोग यहां उपस्थित हैं. सबको सम्मानजनक मुआवजा दिया गया है. अब यहां पीएम आवास योजना के तहत 1500 आवास बन गए हैं. यहीं पत्रकारों के लिए भी सस्ते दर पर मकान उपलब्ध कराए गए हैं.