UP news
मिर्जापुर : चैत्र नवरात्र में विंध्यधाम से ही मां गंगा के होंगे दर्शन, श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतर सुरक्षा
मीरजापुर। आगामी चैत्र नवरात्र के दौरान आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन सजग हो गया है। दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर अभी से ही विचार-विमर्श किया जा रहा है और तैयारी भी हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विंध्यधाम आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के मद्देनजर विंध्य कारिडोर योजना लायी है।
नवरात्र के पहले ही विंध्यधाम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। यही नहीं दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा। पुरानी वीआइपी व थाना कोतवाली रोड से आने वाले दर्शनार्थी न्यू वीआइपी से होकर मंदिर पर प्रवेश करेंगे और फिर दर्शन-पूजन के बाद उसी मार्ग से वापस लौटेंगे, ताकि दर्शनार्थी नियत स्थान पर पहुंच सकें। झांकी दर्शन भी न्यू वीआइपी मार्ग से कराया जाएगा।
पक्का घाट व जैपुरिया गली से आने वाले दर्शनार्थियों को भी दूसरे प्रवेश मार्ग से दर्शन कराया जाएगा। विंध्यय कारिडोर निर्माण के लिए जगह-जगह ध्वस्तीकरण होने से काफी जगह दिखने लगी है। नवरात्र की तैयारी को लेकर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम विंध्याचल पहुंचकर निरीक्षण किया। मार्ग चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण होने से विंध्यवासिनी मंदिर से गंगा घाट साफ दिखाई देने लगा है। इससे श्रद्धालु मंदिर से ही मां गंगा का भी दर्शन कर सकेंगे। इस बार नवरात्र में विंध्यधाम में दर्शन-पूजन में काफी परिवर्तन नजर आएगा।
मां विंध्यवासिनी धाम के चतुर्दिक विकास के लिए प्रशासन द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। योजना के मूर्तरूप लेते ही सौंदर्यीकरण से विंध्यधाम निखर उठेगा। प्रस्ताव के अनुसार 167.19 करोड़ रूपए खर्च कर मंदिर तक जाने वाली मीरजापुर विंध्याचल मार्ग 6.5 किलोमीटर तक 46 फीट चौड़ा किया जाएगा। विंध्याचल से कालीखोह जाने वाली रोड को 1.3 किलोमीटर तक 50 फीट चौड़ा करने पर 11.83 करोड़ का खर्च आएगा। मां अष्टभुजा मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
मंदिर के 50 फीट तक यह सौंदर्यीकरण में 9.30 करोड़ रुपये का खर्च होग तो बंगाली तिराहा से अमरावती रोड़ को 50 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। जिसमें 6.64 करोड़ का खर्च आएगा। वहीं पुरानी वीआईपी रोड को भी 1 किलोमीटर तक 40 से 50 फीट चौड़ा किया जाएगा, जिसकी लागत 4.55 करोड़ है। कचौड़ी गली रोड (पक्का घाट) को 35 फीट 5.33 करोड़ रुपये खर्च कर किया जाएगा। थाना गली रोड़ को 35 फीट तक चौड़ा किया जायेगा, जिसकी लागत 5.10 करोड़ है। 11.39 करोड़ रुपए से पटेगरा नाला चौराहा से रामघाट रोड को 1.6 किलोमीटर 30 $फीट तक चौड़ा किया जाएगा।
बच्चा पाठक गली रोड को 25 फीट छोड़ा किया जाएगा, जिसकी लागत 1.76 करोड़ है वहीं 2.58 करोड़ से विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर जानी वाली सड़क को 20 फीट चौड़ा किया जाएगा। 4.63 करोड़ से बंगाली चौराहा से विंध्याचल रेलवे स्टेशन रोड को 20 फीट चौड़ा, 1.65 करोड़ से फतेहपुरियां गली रोड़ को 15 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। 280.4 करोड़ से परिक्रमा पथ एवं 13 सड़क के निर्माण और विंध्याचल थाने में 2 सूट का गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 4.2 करोड़ है।