UP news
वाराणसी : होटल मालिक को दी गई धमकी होटल चलाना है तो देना होगा गुंडा टैक्स
उत्तर प्रदेश। वाराणसी जनपद में पुलिस से बेखौफ बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। शनिवार की रात दशाश्वमेध थाना अंतर्गत राणामहल निवासी होटल संचालक विजय द्विवेदी से गुंडा टैक्स मांगा गया है। प्रकरण को लेकर विजय की तहरीर के आधार पर शरद यादव के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विजय द्विवेदी के अनुसार, वह शनिवार की रात अपने दोस्त के घर से दशाश्वमेध क्षेत्र की ओर जा रहे थे। हाथी फाटक के समीप क्षेत्र का ही आपराधिक प्रवृत्ति के शरद यादव ने उनका वाहन रोक लिया। इसके साथ ही उसने गालीगलौज शुरू कर दी। कहा कि यदि होटल चलाना है तो हर महीने गुंडा टैक्स देना पड़ेगा।
न देने पर हत्या कर दी जाएगी। विजय ने बताया कि शरद की धमकी से वह और उनका परिवार भयभीत हैं। उन्होंने जानमाल की रक्षा के लिए दशाश्वमेध थाने में गुहार लगाई। इस संबंध में दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।