Headlines
Loading...
वाराणसी में भगवान राम के नाम पर चलाया जाएगा वर्चुअल स्कूल, जानें खासियत।

वाराणसी में भगवान राम के नाम पर चलाया जाएगा वर्चुअल स्कूल, जानें खासियत।



वाराणसी। काशी में भगवान राम के नाम पर वर्चुअल स्कूल चलाया जाएगा। यह पहला ऐसा स्कूल होगा, जहां भगवान राम के आदर्शों के साथ संस्कारों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इसका उद्घाटन 24 मार्च को अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला करेंगे।

बीएचयू कला संकाय में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रिंस तिवाड़ी ने बताया कि स्कूल ऑफ राम का प्रारूप तैयार है। जिस तरह विश्व के सामने विकृत पर्यावरण की चुनौती है, उसे राम की भांति प्रकृति केंद्रित जीवन जी कर ठीक किया जा सकता है। 


भगवान श्रीराम के आदर्शों एवं रामायण के संस्कारों को अभिनव तरीकों से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूल आफ राम की परिकल्पना की गई है। इसका उद्देश्य है कि आदर्शों के अभाव में परिवार के खराब स्तर को सुधारा जा सके।