HARYANA NEWS
हरियाणा: कोरोना का असर डीसीआरयूएसटी की ऑफलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित।
हरियाणा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा में मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) ने कक्षाएं और परीक्षाएं ऑनलाइन करने तथा जनता को इस संक्रमण से बचने के लिए जागरुक करने का निर्णय लिया है।विश्वविद्यालस के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक सभी ऑफ लाइन कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। ऑन लाइन कक्षाएं और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। इस दौरान छात्रावास बंद रहेंगे।
विश्वविद्यालय कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करेगा। शेष 50 स्टाफ घर से कार्य करेगा। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक और विभिन्न शाखाओं के प्रमुख नियमित रूप से कार्यालय आएंगे। सभी 45 वर्ष और इससे ऊपर के कर्मचारियों और अधिकारियों को कोविड टीकाकरण की सलाह दी गई है। प्रो.अनायत ने कहा कि बैठकें भी जहां तक सम्भव होगा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। कंटेनमेंट जोन में आने वाले या जिसके परिवार में किसी सदस्य या स्वयं कोरोना संक्रमित है उन्हें घर से काम करने की छूट होगी। जिन कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वयं या उनके परिवार में से किसी ने कोरोना जांच कराई है वे रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन नियमों का पालन करेंगे।