UP news
सुलतानपुर : प्रेमिका ने साथी के साथ मिलकर कर दी एक युवक की हत्या, 2 युवक समेत प्रेमिका गिरफ्तार
सुल्तानपुर । थाना बल्दीराय पुलिस ने हत्याकांड का खुलाासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे एवं मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने बुधवार को बताया कि जमीनी विवाद के मुकदमें से आजिज आकर आरोपित भारत यादव ने अपनी प्रेमिका रेखा जो पीआरडी है, से फोन कराकर मृतक लाल बहादुर को एक बाग में शारीरिक सम्पर्क का लालच देकर बुलवाया।
रेखा और मृतक बाग में बैठकर अवैध संबंधों के बारे में बात करते हुए कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे तभी आरोपित ने अपने एक सहयोगी राहुल के साथ लाल बहादुर(45) से डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार अधमरा करते हुए उसे घसीट कर नहर में डाल दिया था। मृतक को आई चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
घटना में शामिल तीनों आरोपी भारत यादव उसके सहयोगी राहुल तथा प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से आला कत्ल डंडा एवं अन्य सामग्री बरामद कर ली गई है। सभी आरोपितों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब हो कि बघौना नहर पुलिया के पास शारदा सहायक नहर में दो दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति के शव बहता हुआ जा रहा है। पुलिस ने शव को बाहर निकालवा कर शव की पहचान लाल बहादुर (45)पुत्र अहीबरन के रूप में हुई। परिजनों ने हत्याकर शव को फेके जाने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी.