Headlines
Loading...
चंदौली : बरहनी में रविवार शाम तेज़ रफ़्तार कार पलटने से 3 तीन घायल

चंदौली : बरहनी में रविवार शाम तेज़ रफ़्तार कार पलटने से 3 तीन घायल

चंदौली । बरहनी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव के पास रविवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर नहर मे पलट गई। इससे तीन लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कम्हरियां निवासी मंटू सिंह (35) गांव के ही झब्बू सिंह (34) व इंदल (38) के साथ कार से कोरमी गांव जा रहे थे। गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।