Headlines
Loading...
चंदौली : भाजपा विधायक ने सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर ग्रामीणों में किया कोविड मेडिसिन किट का वितरण

चंदौली : भाजपा विधायक ने सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर ग्रामीणों में किया कोविड मेडिसिन किट का वितरण

चंदौली : केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान के साथ ही सफाई और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। वहीं गांवों में कोविड मेडिसिन किट का भी वितरण किया जा रहा। पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने जागरूकता अभियान चलाया। मुगलसराय विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र के लौंदा और जलीलपुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही कोविड मेडिसिन किट का वितरण किया गया। विधायक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।