UP news
गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 361 पुलिसकर्मी इधर से उधर
गोरखपुर । एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जिले में बड़ी तबादला रथ को रवाना किया है। एसएसपी ने 79 पीआरवी के कमांडर समेत 361 सिपाही व होमगार्ड का कार्यक्षेत्र बदल दिया। यह सभी तीन साल से एक ही क्षेत्र में तैनात थे। रविवार को सभी लोग नए ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच गए। इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि एसएसपी ने कहा तस्करी व अवैध कार्य में लिप्त मिले तो केस दर्ज होगा।
जिले में चलने वाले 48 चारपहिया व 31 दो पहिया पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर कुल 361 दारोगा, सिपाही व होमगार्ड की ड्यूटी दो शिफ्ट में लगती है। इसमें 61 उपनिरीक्षक/मुख्य आरक्षी कमांडर चार पहिया वाहन, 50 आरक्षी सब कमांडर चार पहिया वाहन, 20 आरक्षी पायलट चार पहिया वाहन, 60 होमगार्ड्स चार पहिया वाहन, 68 आरक्षी कमांडर दो पहिया वाहन तथा 102 होमगार्ड्स पायलट दो पहिया वाहन के शामिल हैं।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि स्थानांतरित किए गए सभी पुलिसकर्मी तीन साल से एक ही क्षेत्र में तैनात थे। कार्यकाल पूरा होने पर दूसरे क्षेत्र की पीआरवी पर भेजा गया है। डायल 112 प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि रविवार से सभी कर्मियों की ड्यूटी स्थानान्तरित किए गए पीआरवी पर ही लगाई जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी गो तस्करी/अवैध कार्यों में संलिप्त मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा।
अधिकांश पीआरवी के कमांडर, सब कमांडर व पायलट के क्षेत्र में सक्रिय न होने की शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी।छह माह पहले तत्कालीन एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सभी पीआरवी की लोकेशन व मुस्तैदी चेक करने के निर्देश एडिशनल एसपी, सीओ व थानेदार को दिए थे। सख्ती के बाद भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो सका।