Headlines
Loading...
UP : केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष व प्रभारी राधा मोहन का कल राजधानी लखनऊ का दौरा

UP : केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष व प्रभारी राधा मोहन का कल राजधानी लखनऊ का दौरा

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। केंद्रीय नेतृत्व अब उत्तर प्रदेश को लेकर बेहद गंभीर है और वह पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है।

उत्तर प्रदेश को लेकर नई दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की आरएसएस के साथ बैठक के बाद आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के दो दिन के लखनऊ प्रवास के बाद राज्यपाल का अचानक भोपाल से लखनऊ लौटकर करीब एक घंटा तक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करना बड़ा संकेत दे रहा है। लखनऊ में शनिवार रात को सीएम आवास पर भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक भी काफी लम्बी चली थी।

भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के सोमवार को लखनऊ आगमन के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह का भी आगमन होना है। भाजपा की इतनी बैठकों के बाद अब कयास लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होने के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी पार्टी की नजर है। उत्तर प्रदेश को लेकर अब भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व भी चिंता भी बढ़ रही है। बीएल संतोष तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन कल लखनऊ आ रहे हैं।जून के दूसरे सप्ताह के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी उत्तर प्रदेश का दौरा होना है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह का भी एक चक्कर लखनऊ लग सकता है।