UP news
जौनपुर : लॉकडाउन में बिना वजह बाहर निकलने वाले लोगों का पुलिस ने किया चालान
जौनपुर : जनपद में जहां कोरोना बंदी है वहीं चार निकाय जौनपुर, शाहगंज, मछलीशहर व मड़ियाहूं को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन निकाय क्षेत्रों में सोमवार को पुलिस एक्शन के मूड में नजर आई।
दिनभर जगह-जगह मुश्तैद रहकर फालतू घूम रहे लोगों का चालान किया तो कई से जुर्माना भी वसूला। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले कई दुकानदार भी कार्रवाई की जद में आए।
मड़ियाहूं तहसील में जानकारी के अभाव में बैंक व तहसील परिसर सुबह से खुले थे। जिस कारण अधिवक्ता व स्टांप वेंडर भी पहुंच गए थे। बैंक में उपभोक्ताओं की भीड़ भी रही। सूचना पर एसडीएम मंगलेश दुबे ने तहसील परिसर को खाली कराया और वहां मौजूद अधिवक्ताओं व स्टांप वेंडरों को अग्रिम सूचना तक न आने की जानकारी दी। इस प्रकार बैंक प्रबंधकों को शाखा बंद करने के लिए भी निर्देश दिया।
बिना कार्य के बाहर दिखने वाले 50 से अधिक लोगों का चालान काटा गया। इस मौके पर सीओ संत प्रसाद उपाध्याय, तहसीलदार सुदर्शन राम आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मड़ियाहूं नगर को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया।
केराकत पुलिस ने कोविड का उल्लंघन व मुंह पर बिना मास्क के घूमने वाले 12 लोगों से जुर्माना के तौर पर छह हजार रुपये की वसूली की। हिदायत देते हुए घूमने वालों से कहा कि अगली बार और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई भी की गई।
खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी चौकिया बाजार में मास्क न लगाने वालों व शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के साथ ही बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस ने काफी सख्ती दिखाई। वहीं कई युवकों को घर जाने की हिदायत दिया। इसके अलावा कुछ दुकान खोलने वालों का चालान काटा गया। ऐसा देख अन्य दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए।