UP news
जौनपुर : इस व्यक्ति ने की पीएम से 'मन की बात', देश से साझा की अपनी कहानी
जौनपुर । मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के सिकरारा थाना अंतर्गत हसनपुर जमुआ गांव निवासी दिनेश उपाध्याय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात की। दिनेश ने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं आईनॉक्स कंपनी में आक्सीजन का टैंकर चलाता हूं। इस समय कोरोना काल में जब टैंकर लेकर आक्सीजन प्लांट के पास पहुंचता हूं तो लोगों को बहुत खुशी होती है।
वह मेरे साथ सेल्फी लेते हुए आनंदित होते हैं। जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप कब घर कब जाते हैं तो दिनेश उपाध्याय ने कहा कि आठ- नौ माह में घर जाते हैं। वहां भी बचकर रहते हैं। घर से बच्चे व परिवार के लोगों का फोन आता है तो वह कुशल क्षेम पूछते हुए कहते हैं कि बच के रहिए स्थिति बहुत गंभीर है। बताते चलें कि हसनपुर जमुआ निवासी बाबूलाल उपाध्याय के पुत्र दिनेश उपाध्याय चार भाइयों में दूसरे नंबर के हैं। वह मुंबई के मानगांव में रहते हैं। पत्नी निर्मला देवी व बच्चे गांव में ही रहते हैं।
एक पुत्र आर्यन उपाध्याय बीकाम कर रहा है। वहीं एक बेटी कक्षा 9 व दूसरी बेटी कक्षा सात की छात्रा है। दिनेश उपाध्याय की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई है। इसके साथ ही जनता इंटर कालेज मेहंदी से इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। पिता बाबूलाल उपाध्याय ने बताया कि 15 साल से दिनेश मुंबई में रहकर टैंकर चला रहे हैं। आज प्रधानमंत्री से उनके बात करने पर बहुत खुशी हुई। बताया कि प्रधानमंत्री ने उनके कार्य की तारीफ की और कहा कि लोगों की मदद में सदैव तत्पर रहिए।