UP news
मिर्ज़ापुर : कोरोना से टीकाकरण अभियान को रफ़्तार देने की जरूरत : मंडलायुक्त
मिर्ज़ापुर . कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीकाकरण अभियान और तेज होगा। इस क्रम में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल एवं होम आइसोलेट मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता की भी जांच की गई। मातहतों को हिदायत दी कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। टीकाकरण अभियान में तेजी लाएं। वर्तमान में कोविड-19 अस्पतालों में कम संक्रमित मरीज होने से अतिरिक्त सभी डाक्टरों को अपने मूल तैनाती स्थल पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने तहसील क्षेत्र में आने वाले सीएचसी पर चिकित्सा सुविधा का मुकम्मल प्रबंध करने को कहा। बीडीओ को पीएचसी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण कर वहां की सूचनाएं व जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अस्पतालों में चिकित्सक की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य हो।
आयुक्त ने कंट्रोल रूम में वैक्सीनेशन, मेडिकल किट, सैनिटाइजेशन, फागिग, साफ-सफाई, वेंटिलेटर, एंबुलेंस संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह ने कोविड-19 बुलेटिन, टीकाकरण, पंजीयन, वैक्सीनेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा, डीपीओ प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।