UP news
उन्नाव : भाई - भाई ही बने एक दूसरे के जान के दुश्मन , पानी विवाद में मौत के घाट उतारा
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। जिल के आसीवन थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में मंगलवार सुबह दो भाई के बीच हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भाई ने वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपित ने कत्ल के साथ थाने में समर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आसीवन तरफ सिध्दनाथ गांव निवासी तीस वर्षीय राम मोहन उर्फ गोरे का अपने बड़े भाई शिवमोहन के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों भाईयों के बीच खुन्नस चली आ रही थी। मंगलवार सुबह हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। ग्रामीणों ने मामला शांत करवा दिया। जिसके बाद मृतक शौच के लिए खेतों की ओर गया था। यह देख बड़ा भाई तब्बल लेकर पीछे से पहुंच गया और गांव के बाहर पुलिया के पास पीछे से अचानक हमला कर दिया।
बचाव के लिए भाई ने शोर मचाया। जिस पर ग्रामीण एकत्र हुए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला। रास्ते में मृतक की पत्नी सीता मिली। जिसको मारने के लिए उसने दौड़ाया तो वह तालाब में कूद गई। ग्रामीणों ने घेराबंदी की, जिससे घबडा कर वह तब्बल लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।