Headlines
Loading...
UP : हेलमेट पहने एक युवक का पुलिस ने जबरदस्ती हेलमेट उतरवाकर काटा चालान , जानें पूरा मामला ?

UP : हेलमेट पहने एक युवक का पुलिस ने जबरदस्ती हेलमेट उतरवाकर काटा चालान , जानें पूरा मामला ?

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चालान काटने का एक अजीब मामला सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक दरोगा चालान काटने के लिए हेलमेट पहने युवक को उतारकर बिना हेलमेट के युवक को बैठा कर फोटो खींच रहे हैं और उसके बाद उसका चालान काट दिया गया। वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसपी सुजाता सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रिसिया पुलिस भी एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक कर रहे थे। बताया जाता है कि एसपी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए रिसिया पुलिस ने अजीबोगरीब चालान काट दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


बताया जाता है कि एसआई जितेंद्र वर्मा रिसिया क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार आए। जिनके पास सारे कागज कागज आदि मौजूद थे लेकिन एसआई ने हेलमेट पहने युवक को उतरवाकर बिना हेलमेट के युवक को गाड़ी पर बैठाकर फोटो खींचा और चालान काट दिया। जिसका किसी ने छत से वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं, रिसिया थानाध्यक्ष पीपी पांडेय ने बताया कि दरोगा से पूछा तो पता चला है कि वह जिसका चालान काटे हैं उसके पास डीएल नहीं था। वहीं एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी