Headlines
Loading...
वाराणसी : लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण दहाई से नीचे दर, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हज़ार के नीचे

वाराणसी : लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण दहाई से नीचे दर, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हज़ार के नीचे

वाराणसी : जनपद में लगातार दूसरे दिन जहां संक्रमण दर दहाई के नीचे रही, वहीं सोमवार को भी नौ मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 8087 सैंपलों के परिणाम में 745 पाजिटिव रहे। अधिकांश नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

बीएचयू हास्पिटल में गंगोत्री विहार निवासी 62 वर्षीय व बाबतपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, ट्रामा सेंटर-बीएचयू में रामनगर निवासी 48 वर्षीय एवं कंदवा निवासी 75 वर्षीय पुरुष, सेंट्रल हास्पिटल बरेका में भेलुपूर निवासिनी 60 वर्षीय महिला, एपेक्स हास्पिटल में सुदंरपुर निवासी 46 वर्षीय पुरुष, मेडविन हास्पिटल में जनकपुरी निवासी 59 वर्षीय पुरुष एवं सिंधोरा हास्पिटल में सिंधोरा निवासिनी 46 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेशन के 1468 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 143 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव अाने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 75639 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 65267 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 9722 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, लैबाें में 5972 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।