UP news
आजमगढ़ : जिले में मंगलवार को 22 ब्लाकों के नवनिर्वाचित प्रमुख व बीडीसी लेंगे शपथ
आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 22 विकास खंडों के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 20 जुलाई को दो पालियों में सुबह 11 बजे और अपराह्न दो बजे से शपथ दिलाई जाएगी। उसकी दिन क्षेत्र पंचायत की बैठक भी होगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उधर, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ब्लाक मुख्यालयों पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के साथ ही ब्लाक मुख्यालय तक जाने की वाली सड़कों को दुरस्त कर दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ब्लाकवार आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण के लिए अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। पहली पाली में सुबह 11 बजे से ब्लाक पल्हनी में एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, सठियांव में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, मिर्जापुर में एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह, अहरौला में पीडी अभिमन्यु कुमार सिंह, कोयलसा में एसडीएम बूढ़नपुर अरविद कुमार सिंह, हरैया में एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार, फूलपुर में एसडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह, मार्टीनगंज में एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्र, लालगंज में एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, मेंहनगर में एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी, पल्हना में जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, बिलरियागंज में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी राम शपथ दिलाएंगे।
जबकि दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से ब्लाक जहानागंज में एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, रानी की सराय में प्रवीण मौर्य उपायुक्त उद्योग, मुहम्मदपुर में एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी, अतरौलिया में एसडीएम बूढ़नपुर अरविद कुमार सिंह, महराजगंज में उप कृषि निदेशक संगम मौर्य, पवई में एसडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह, ठेकमा में एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्र, तरवां में एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव,तहबरपुर में एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह और ब्लाक अजमतगढ़ में एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।