Headlines
Loading...
मिर्जापुर : कौआ सात व केशरपुर में उत्सव भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण

मिर्जापुर : कौआ सात व केशरपुर में उत्सव भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण

मिर्जापुर । जिले के चुनार क्षेत्र के कौआ सात डीहबाबा के पास व केशरपुर डोमरी गांव में वनजी मंदिर के पास सोमवार को विधायक अनुराग सिंह ने नवनिर्मित सार्वजनिक उत्सव भवन जनता को समर्पित किए। पूर्वांचल विकास निधि जिलांश से निर्मित प्रत्येक उत्सव भवन की लागत 9.97 लाख रुपये आई और इनका निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मीरजापुर ने करवाया।

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति रुकने नहीं दी जाएगी। इन उत्सव भवनों का उपयोग ग्रामीण मांगलिक अवसरों के लिए करेंगे। इसके पूर्व उन्होंने हवन पूजन के साथ नारियल फोड़ा और शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। इसमें मंडल अध्यक्ष नरायनपुर डा. विजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, दिनेश सिंह, नवीन पांडेय, सुदामा सिंह, अक्षैबर सिंह, केशव सिंह, लालचंद गुप्ता आदि थे