Headlines
Loading...
गोरखपुर: दबंगों पर भारी पड़े एडीजी और एसएसपी के आदेश, जानें पूरा मामला

गोरखपुर: दबंगों पर भारी पड़े एडीजी और एसएसपी के आदेश, जानें पूरा मामला

गोरखपुर । पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट एक विवादित ज़मीन पर असलहो से लैस दबंगों ने जेसीबी लेकर चढ़ाई कर दी और पांच मिनट के भीतर ही दीवार गिरा दी। एडीजी और एसएसपी ने फ़ोर्स भेजकर दबंगई रुकवाई और एसडीएम तथा एएसपी की ज्वाइंट टीम बनाकर रिपोर्ट मांगी। साथ ही अफ़सरों ने रिपोर्ट आने तक मुक़ामी पुलिस को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे।


आपको बता दें, रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास 314 नम्बर के एक भूखंड को लेकर मनोज श्रीवास्तव आदि का अपने पट्टीदार सुनील चन्द्र तथा हरिओम श्रीवास्तव के साथ विवाद चल रहा है। यह मामला एसडीएम सदर तथा सिविल जज की अदालत में विचाराधीन है। इसी बीच सुनील चन्द्र तथा हरिओम आदि ने गत 26 जून को इस भूखंड की समस्त ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने करने के लिए दस-बारह लोगों के साथ चढ़ाई कर दी। वे लोग वर्षों से बनी मनोज की दीवार तोड़ना शुरू किया तो मनोज के पक्ष ने पुलिस के आलाधिकारियों से संपर्क किया। एडीजी अखिल कुमार ने फ़ौरन एसएसपी को फ़ोन कर तोड़फोड़ रोकने का आदेश दिया। पुलिस मौक़े पर पहुंची तो तोड़फोड़ करने वाले भाग खड़े हुए। इस प्रकरण में एडीजी ने एसडीएम और एएसपी की संयुक्त टीम को दोनों पक्षों के काग़ज़ात की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए साथ ही रिपोर्ट आने तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए रामगढ़ ताल के इंस्पेक्टर को भी आदेश दिया। 


इस प्रकरण में एसएसपी ने को पता चला कि उनके कार्यालय में एसडीएम और एएसपी की संयुक्त रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें लिखा गया है कि उक्त भूखंड के संबंध में मुक़दमा एसडीएम सदर और सिविल जज की अदालत में विचाराधीन है लिहाज़ा यथास्थिति बनाए रखा जाए। रिपोर्ट देखकर एसएसपी ने फ़ौरन रामगढ़ ताल के थाना प्रभारी को तोड़फोड़ करनेवालों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने और जेसीबी मशीन ज़ब्त करने का निर्देश दिया।