Headlines
Loading...
जालौन : जानलेवा हमले में एक महीने बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर

जालौन : जानलेवा हमले में एक महीने बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर

जालौन : ग्राम औरेखी में रास्ते में खड़ी मोटरसाइकिल के विवाद में प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंद्वी रहे प्रत्याशी व उसके परिवार के लोगों के साथ घर में घुसकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे। कोतवाली में दर्ज मामले में डेढ़ माह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं रही है। पीड़ित ने आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की है।

पंचायत चुनाव में ग्राम औरेखी से प्रधान पद के लिए श्रीनारायण रजक व रामबाबू रजक चुनाव लड़े थे। चुनाव में श्रीनारायण चुनाव हार गए जबकि रामबाबू चुनाव जीत गए हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश चल रही थी। 5 जून शनिवार की सायं आशीष कुमार निवासी औरेखी की मोटरसाइकिल घर के बाहर रास्ते में खड़ी थी। इसी दौरान रंजीत कुमार वहां आए तथा मोटरसाइकिल खड़ी देखकर गाली-गलौज करने लगे। जब दिनेश कुमार व उनके चाचा श्रीनारायण ने गाली-गलौज करने से मना किया तो मौके पर रंजीत कुमार के साथ उनके साथी ग्राम प्रधान रामबाबू, अवनीश व नीरज लाठी डंडे लेकर आ गये। चारों लोगों ने मिलकर घर में घुसकर आशीष, दिनेश व श्रीनारायण के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर सीओ विजय आनंद ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।