Astrology
आज आषाढ़ मासिक शिवरात्रि पर जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व
मासिक शिवरात्रि 2021 : हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार मासिक शिवरात्रि 08 जुलाई 2021 को है. इस खास दिन भगवान शिव और मात्रा पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती विवाह के बंधन में बंधे थे. शिव भक्त इस खास दिन पर अपने आर्ध्य की सचे मन से भक्ति करते हैं. भगवान शिव भी अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के महत्व और पूजा विधि के बारे में.
आषाढ़ मास की चतुर्थी आरंभ- 08 जुलाई 2021 को बृहस्पतिवार सुबह 03 बजकर 20 मिनट पर
आषाढ़ मास की चतुर्दशी समाप्त – 09 जुलाई 2021 को शुक्रवार शाम 05 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
मासिक शिवरात्रि की पूजा रात के समय में होती है. इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त 08 जुलाई को रात 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. पूजा करने की कुल अवधि 41 मिनट है.
चतुर्दशी तिथि को सुबह उठकर घर की साफ- सफाई करें और स्नान के पश्चात व्रत का संकल्प लें. इस दिन सुबह- सुबह उठकर भगवान शिव की पूजा कर धूप- दीप प्रजवलित करें. इसके बाद भगवान शिव पर दूध, दही, शहद और गंगाजल का अभिषेक करें. इसके बाद भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र आदि चढ़ाएं. भगवान शिव के साथ ही देवी पार्वती को तिलक करें और फल – फूल चढ़ाएं. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें और आरती उतारें.
शिवरात्रि के दिन विधि विधान से पूजा करने से आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं. कहते हैं इस दिन आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. ये दिन उन लोगों के लिए बहुत शुभ होता है जिनकी विवाह में मुश्किल आ रही है. इसके अलावा इस दिन पूजा पाठ करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा और उपवास करने से आपकी सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. इसके अलावा घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है.