Headlines
Loading...
वाराणसी : अब क्रूज से करिए चुनार तक सफर, बस इतना होगा खर्च

वाराणसी : अब क्रूज से करिए चुनार तक सफर, बस इतना होगा खर्च

वाराणसी । पीएम के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है. जलमार्ग के जरिए अब पर्यटक काशी से चुनार तक की यात्रा कर सकेंगे. रविवार से इसके लिए रो-रो क्रूज की शुरुआत हो रही है. इस क्रूज में पर्यटक बनारसी स्वाद के साथ गंगा की लहरों से बनारस से मिर्जापुर तक यात्रा करेंगे.


इस क्रूज से पर्यटक 9 घण्टे में काशी से चुनार तक का सफर तय करेंगे. इस दौरान पर्यटकों को शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर और चुनार किले का दीदार भी कराया जाएगा. पर्यटकों को इसके लिए 3000 रुपये खर्च करना होगा. पर्यटक विभाग ने क्रूज संचालन का जिम्मा अलकनंदा क्रूज लाइन को सौंपा है.

अलकनंदा क्रूज लाइन के प्रबंधक विकास मालवीय ने बताया कि वाराणसी से चुनार के बीच 140 किलोमीटर की गंगा यात्रा धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. इस टूर के दौरान यात्रियों को क्रूज में सुबह और शाम के नाश्ते के साथ ही दोपहर का भोजन भी शामिल है. यात्रा के दौरान पर्यटक लाइव म्यूजिक का भी आंनद ले सकेंगे.



ये रो-रो क्रूज पूरी तरह से वातानुकूलित है. 15 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गंगा में पर्यटकों को सैर कराएगा. इसमें 250 लोगो के बैठने की व्यवस्था है. सुरक्षा के दृष्टि से भी क्रूज में फायर सिस्टम लगाया गया है. इसके अलावा शादी और अन्य आयोजनों के लिए भी इसे बुक कराया जा सकेगा.



वाराणसी के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में इसे माता विध्यवासिनी के दरबार तक ले जाया जाएगा. पर्यटकों को इसके लिए 1 से 2 दिन का टूर पैकेज दिया जाएगा. पर्यटन विभाग इसका प्लान तैयार कर रहा है.