Headlines
Loading...
वाराणसी : रामनगर इलाके के गोलाघाट में सड़क धंसी, 24 घंटे में समाधान न होने पर लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वाराणसी : रामनगर इलाके के गोलाघाट में सड़क धंसी, 24 घंटे में समाधान न होने पर लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वाराणसी। रामनगर के वार्ड नंबर 24 में पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा के आवास से महज 50 मीटर दूर सड़क धस जाने से आक्रोशित वार्डवासियों ने धरना दिया। पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क जर्जर हो गई है। धंसी सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे वार्डवासियों ने पालिका प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। चेताया कि अगर 24 घंटे के अंदर सड़क व फटी पाइप की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए जमीन के अंदर से पानी की पाइप बिछाई गई है। वार्ड नंबर 24 में एक गली में पाइप काफी दिनों से फटी हुई है।पानी की तो बर्बादी हो ही रही थी, कुछ दिनों बाद सड़क भी धस गई। वार्ड के लोगों ने मामले की शिकायत वार्ड के सभासद व पालिका प्रशासन से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आक्रोशित लोग धसी सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। लोगों का कहना था कि सड़क धस जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।दिन में तो लोग किसी तरह आवाजाही कर लेते हैं लेकिन, रात के समय अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं।बारिश होने के बाद पूरी गली झील बन जाती है जिससे लोगों को गड्ढों का भी अंदाजा नहीं लग पता है। हस्यास्पद यह है कि चेयरमैन के आवास से चंद कदम की दूरी पर ही यह समस्या बनी हुई है और अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जब अध्यक्ष अपने आवास के आसपास की समस्या को दूर नहीं करा पा रही हैं तो अन्य वार्डों की क्या स्थिति होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।मुकेश कुमार वर्मा, अंश राज चौहान,अश्विनी तिवारी, मान सिंह,नीरज गुप्ता,राजेश गुप्ता,राजेश चौहान,गोपाल चौहान,बृजेश चौहान शामिल रहे।