Headlines
Loading...
बदायूं : इंजीनियर बेटी ने पूरा किया पिता का सपना, इजराइल की कंपनी में हुआ चयन

बदायूं : इंजीनियर बेटी ने पूरा किया पिता का सपना, इजराइल की कंपनी में हुआ चयन

बदायूं । जरूरी नहीं कि रोशनी चिरागों से हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं। यह लाइनें भले ही किसी शायर की हों, फिलहाल इन्हें बदायूं जिले के छोटे से कस्बे के परचून दुकान सुरेश चंद्र सक्सेना ने अपनी इंजीनियर बेटी प्रियंका के लिए अपनी फेसबुक वाल पर उसकी फोटो के साथ लिखा है। इसके पीछे वजह थी, उनके सपनों की, उनके संघर्षों की। सपना वह जो बेटी के जन्म के बाद से देखते आ रहे थे, संघर्ष जो वह बेटी को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने के लिए करते आ रहे थे। इसके लिए उनकी बेटी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और वह कर दिखाया, जो पिता चाहते थे।

यह कहानी है बदायूं के छोटे से कस्बे म्याऊं के रहने वाले सुरेश चंद्र सक्सेना और उनकी बेटी प्रियंका की। कस्बे में परचून की दुकान चलाने वाले सुरेश चंद्र पर अपनी बेटी की पढ़ाई के अलावा घर का खर्च और बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी थी। इन सब जिम्मेदारियों के साथ उन्होंने बेटी को इंजीनियरिंग कराई। इंजीनियरिंग पूरा करने करने के बाद वह घर लौटी और इजराइल की एक कंपनी में उसने ऑनलाइन आवेदन किया। कुछ ही दिन बीते थे कि इजराइल की साफ्टवेयर कंपनी एल्गोसेक के अधिकारियों ने घर पहुंच कर उसके सलेक्शन की बधाई दी। इतना ही नहीं घर में ही एक आफिस का सेटअप लगा कर दिया। कोरोना के प्रभाव रहने तक वह घर में ही रहकर कंपनी के लिए काम कर रही हैं।