UP news
जौनपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया
जौनपुर । कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग ने आत्मदाह की कोशिश की। शरीर पर पेट्रोल डाल कर माचिस निकाल ही रहा था कि मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूछताछ के लिए लाइन बाजार थाने ले जाया गया।
बदलापुर तहसील क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी पंचूराम यादव (60) सोमवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां आने के बाद पता चला कि जिलाधिकारी दफ्तर में मौजूद नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने अपने झोले में से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर उड़ेल लिया। शोर मचने पर परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने हिरासत में ले लिया।
पंचू यादव का कहना है कि भूमि संबंधी विवाद को लेकर प्रशासन से कई बार फरियाद लगा चुके हैं। लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि उसकी समस्या का निस्तारण न करके उसे लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद आजिज आकर उसने यह कदम उठाया था। घटना को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चर्चाओं का दौर जारी रहा।