Headlines
Loading...
WhatsApp ने भारत में 20 लाख अकाउंट्स पर लगाई रोक, ये हैं कारण

WhatsApp ने भारत में 20 लाख अकाउंट्स पर लगाई रोक, ये हैं कारण

नई दिल्ली। वाट्सऐप ने भारत में 20.70 लाख खातों को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें 95 फीसदी खीते ऑटोमेटेड बल्क मैसेजिंग का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे थे। फेसबुक ने भडकाऊं, अश्लील हरकत व हिंसक संदेश वाले 3.71 करोड़ मैसेज डिलीट किए हैं। वाट्सऐप, फेसबुक ने यह कार्रवाई 420 उपभोक्ताओं की शिकायत पर अघस्त महीने में की है।


फेसबुक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2.9 करोड़ स्पैम मैसेज, 26 लाख हिंसक मैसेज, 20 लाख मैसेज अश्लील तथा यौन गतिविधि वाले, 2.42 लाख मैसेज दुर्भावना वाले संदेश तथा 35.58 लाख अन्य मैसेज शामिल हैं।


यदि आपका वाट्सऐप अकाउंट भी ब्लॉक हो गया है तो आप Support (At) Whatsapp.Com पर कंट्री कोड के साथ फोन नंबर तथा अनब्लॉक करने के अनुरोध के साथ ईमेल भेजें। इसके बाद सपोर्ट अधिकारी ब्लॉक के कारणों की समीक्षा कर अनब्लॉक कर देते हैं। स्पैम के कारण ब्लॉक खाते अनब्लॉक नहीं होते हैं।