UP news
यूपी : 15 दिन में डेढ़ गुना तक बढ़े मौरंग के दाम, सीमेंट और सरिया की कीमतों में भी उछाल
लखनऊ । भवन निर्माण सामग्री पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। बालू दो हजार रुपया और मौरंग पांच हजार रुपया प्रति एक हजार फीट और चढ़ गई है। नया रेट बालू का 40,000 और मौरंग 75,000 प्रति ट्रक एक हजार घनफीट हो गया है। यही नहीं, सीमेंट की बोरी में भी 30 रुपया प्रति बोरी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे अब घर बनाना और महंगा हो गया है।
वहीं, सरिया पहले ही 65,000 रुपये प्रति टन पहुंच चुकी है। पिछले महीने जहां एक हजार घनफीट मौरंग का ट्रक करीब 55,000 रुपये और बालू 38,000 रुपये प्रति ट्रक थी। कुछ हफ्ते पहले सरिया का भाव 57,000 रुपये प्रति टन था जो अब बढ़कर 65,000 रुपये है। गिट्टी 55,000 रुपये प्रति ट्रक है। यही नहीं ईंट की चारो कैटेगरी पहले से ही तेज चल रही हैं। दिसंबर माह बाद ईंट और महंगी हो सकती है।
सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरी 30 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। हर कैटेगरी में यह अंतर बना हुआ है।
सीमेंट, मौरंग और बालू सभी तेज हैं। सरिया की कीमतें पहले से ही काफी तेज चल रही है। ऐसे में भवन निर्माण कार्य में लोगों के समक्ष बराबर दिक्कतें बनी हुई हैं। ईंट तक के भाव चढे़ हुए हैं। आशियाना बनवा रहे लोगों के सामने काम में बाधाएं बनी हुई हैं। -श्याममूर्ति गुप्ता, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ