लखनऊ । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वन ग्राम जंगल तिनकोनियां में वन टांगियां परिवारों के साथ दिवाली मनाएंगे। लगातार 13वें साल सीएम योगी वन ग्राम तिनकोनियां पहुंच रहे हैं। दिवाली मनाने के लिए यहां 4000 से अधिक वनटांगियां आयोजन स्थल पर जुटेंगे।
सभी बुनियादी सुविधाओं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से वनटांगियों को दिवाली पर सीएम योगी आदित्यनाथ 3.27 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर उपहार के साथ योजनाओं का स्वीकृति पत्र भी देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से आज यानी गुरुवार की सुबह 11 बजे हेलिकाप्टर से जंगल तिनकोनियां आएंगे। वहां बने जर्मन हैंगर में गोरखपुर के 5 वन ग्राम एवं महराजगंज के 18 वन ग्राम के चार हजार से अधिक वनटांगियां कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम वनटागियों को संबोधित कर अपने साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनाएंगे।
गरीबों के लिए सरकार की योजनाओं के साथ भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराएंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रति उन्हें आगाह भी करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से स्वीकृति पत्र एवं उपहार प्रदान करने के बाद डेटोनेटर का बटन दबाकर दिवाली की फुलझड़ियां एवं पटाखे भी छोड़ेंगे।
जंगल धूसड़ संवाद के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर कई विभाग ने अपनी योजनाओं एवं उपलब्धियां प्रदर्शित करते हुए स्टॉल और प्रदर्शनी लगा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद निरीक्षण भी करेंगे। नवजात बच्चों का अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करेंगे। एक जिला एक उत्पाद योजना के टेराकोटा, रेडिमेड गारर्मेंट, अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय, समाज कल्याण, वन विभाग, पशुपालन, कृषि विभाग, श्रम विभाग, बैंक, जिला उद्योग केंद्र, उद्यान, माटी कला बोर्ड, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि विज्ञान केंद्र, एनआरएलएम समेत विभिन्न विभाग के स्टॉल का अवलोकन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों के मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन करेंगे। उन्हें मिठाईया और उपहार प्रदान करेंगे। उसके बाद वन ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे। उनके घर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरूआत करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ कंपोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगल तिनकोनियां नंबर तीन चरगांवा भी जाएंगे। नव निर्मित इस विद्यालय में छात्रों से संवाद करने के साथ उन्हें उपहार देंगे। शिक्षिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं का जाएजा लेंगे। यहां बच्चों के लिए नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे।
2.81 करोड़ से ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य का सीएम योगी शिलान्यास करेंगे, जिससे 479 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। जल जनित बीमारियों से उन्हें मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा 15.28 लाख रुपए की लागत से रजही आजादनगर वनटांगियां में कोईल निषाद के घर से प्राथमिक पाठशाला तक 275 मीटर इंटरलाकिंग सड़क का शिलान्यास करेंगे। वहीं 30.45 लाख रुपए की लागत से 565 मीटर इंटरलाकिंग सड़क जंगल तिनकोनियां नंबर तीन में मितवा चौराहे से राममिलन निषाद के घर तक बनाने का शिलान्यास करेंगे।