Headlines
Loading...
UP : 3 जोड़ी इजराइली जेब्रा पहुंचा ,  जल्द मिल जाएगा लखनऊ जू के मादा जेब्रा ऐश्वर्या को पार्टनर

UP : 3 जोड़ी इजराइली जेब्रा पहुंचा , जल्द मिल जाएगा लखनऊ जू के मादा जेब्रा ऐश्वर्या को पार्टनर


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित जू में लंबे समय बाद एक बार फिर से खुशियां आने वाली है. दरअसल 8 साल से अकेले रह रही मादा जेब्रा ऐश्वर्या को उसका पार्टनर मिलने जा रहा है. तन्हाई में जी रही ऐश्वर्या के लिए इजराइल से उसकी अपनी प्रजाति के जेब्रा मंगाए गए हैं क्वारंटीन खत्म होने के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ऐश्वर्या के साथ उसेरखा जाएगा. लखनऊ जू प्रशासन की साढ़े 3 साल की मसक्कत के बाद गुरूवार दोपहर राजधानी के प्राणी उद्यान में इजराइली 3 जोड़ी जेब्रा पहुंच रहे हैं. जहां उन्हें अलग से 14 दिन क्वारंटीन रखा जाना है.

नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय वन्यजीव प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद इजराइल से जेब्रा लाने की तैयारियां शुरू हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इजराइल से करीब 3 बजे की एक फ्लाइट जेब्रा को लेकर उड़ी थी. जो करीब साढ़े 4 बजे आबूधाबी एयरपोर्ट पर पंहुची. उसके बाद वह प्लाइट करीब 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पंहुची. बचाया जा रहा है कि इन इजराइली जेब्रा को सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली से लखनऊ जू लाया जाएगा.

लखनऊ जू पहुंचने के बाद इन जेब्रा को 14 दिन क्वारंटीन किया जाना है. 14 दिन बाद 4 से 6 साल की उम्र के इजराइली जेब्रा को कानपुर और गोरखपुर के लिए भेजा जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 जोड़ी जेब्रा को इजराइल से लखनऊ लाने में करीब 33 लाख (ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट) खर्च हुए होंगे.

इजराइली जेब्रा को लेकर कानपुर चिडियांघर (जू) के निदेशक डॉ. शेष नारायण मिश्रा ने बताया कि नया जोड़ा आने के बाद अगर प्रजनन करता है तो उससे नई नस्ल तैयार होगी. साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ेगी. इजराइल से आने वाला जेब्रा के जोड़े को दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में अपनी अठखेलियों से दर्शकों का मनोरंजन हो सकेगा.

कानपुर प्राणी उद्यान (जू) से 2013 में नर जेब्रा बंकित को लखनऊ चिड़ियाघर भेजा गया था. जहां उसकी मौत 2015 में हो गई. इसके बाद से लखनऊ चिड़ियाघर में मादा जेब्रा ऐश्वर्या अकेले रह रही है. बता दें कि नर जेब्रा बंकित साल 2006 में पटना जू से कानपुर लाया गया था. जेब्रा एक ऐसा जीव है जो बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा था