HARYANA NEWS
हरियाणा: झज्जर के पुनिया ज़िले में कोविड वैक्सीन मिशन 100 प्रतिशत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका।
हरियाणा। झज्जर में डीसी श्याम लाल पूनिया ने जिला में कोविड रोधी वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में वीरवार को जिला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामवार जिम्मेवारी के साथ जिला में वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत टारगेट को हासिल करने में योगदान का भरोसा दिया।
वहीं डीसी ने कहा कि कोरोना की दोनों लहर हम सबने देखी है। इन दोनों लहरों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़ी जिम्मेवारी के साथ प्रशंसनीय काम किया है। कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक व तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सबसे पहले हमें जिला का सुरक्षा कवच मजबूत करना पड़ेगा। इसके लिए उन लोगों के घर तक पहुंचना सबसे जरूरी है जिन्होंने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है।
वहीं दूसरी तरफ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के सहयोग ऐसे पात्र व्यक्तियों के घर जाकर वैक्सीन के प्रति जागरूक करें। जिला में 44 गांवों के ऐसे लोगों की सूची आपको उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम सचिव, पटवार, आशा, एएनएम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने एरिया में शत प्रतिशत टारगेट हासिल करना सुनिश्चित करें।
बता दें कि वहीं कुपोषित बच्चों का रखें ध्यान व ई-श्रम पोर्टल पर कराएं पंजीकरण पूनिया ने वैक्सीनेशन के साथ-साथ जिला को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गंभीरता से काम करने की बात कही। कहा कि जिला में 97 कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है। इन बच्चों के घर जाकर उनको पोषक आहार व अन्य उपयोगी जानकारी देना सुनिश्चित करें।
वहीं सीटीएम रेणुका नांदल ने बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक अपना पंजीकरण कराएं। इस पोर्टल पर पंजीकरण से सभी को दो लाख रुपये का निश्शुल्क बीमा लाभ मिलेगा।
वहीं पूनिया ने जिला में लिगानुपात सुधार के लिए भी सहयोग की अपील की। कार्यकर्ता उन लोगों की पहचान करें जो आज भी लिग जांच आदि अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो। उन्होंने बैठक में अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करते हुए बताया कि कोई भी कार्यकर्ता ऐसे लोगों की उन्हें सीधे सूचना दे सकती है, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
वहीं मानवता की भलाई के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने सेवा, समर्पण व सहयोग के जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बेसहारा गोवंश के लिए आश्रय स्थल, डिस्पेंसरी, संग्रहालय व पिकनिक स्पॉट के एकीकृत परिसर में सहयोग की अपील भी की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सीडीपीओ पूनम जैन आदि भी उपस्थित रही।