HARYANA NEWS
हरियाणा: झज्जर में एसपी वसीम अकरम ने कहा कि धुंध के कारण दृश्यता कम होने पर चालक अपने वाहनों को धीमी गति में व सुरक्षित दूरी पर चलाएं।
हरियाणा। झज्जर आने वाले दिनों में संभावित धुंध, कोहरा व खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने को मद्देनजर रखते हुए सड़क हादसों को रोकने के दृष्टिगत वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। पिछले सर्द मौसम के दिनों में धुंध के कारण हुए सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए एसपी वसीम अकरम ने धुंध के दौरान अतिरिक्त सतर्कता से वाहन चलाने का आह्वान किया है।
वहीं वाहनों को एक दूसरे से सुरक्षित दूरी व धीमी गति से चलाए, वाहन चालक शराब अथवा किसी अन्य तरह का नशा करके वाहन ना चलाए, स्पीड का विशेष ध्यान रखते हुए वाहन को धीमी गति से चलाए, सुनिश्चित करें कि वाहनों की हैड लाइट, टेल लाइट, फाग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ वाहन चालक लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करें, क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हैड लाईट कारगर नहीं होती। दृश्यता कम होने की स्थिति में इंडिकेटरस को भी लगातार आन रखें। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट अथवा रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाएं। जब दृश्यता कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फाग लाइट का उपयोग अवश्य करें। बेहद कम होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई सफेद लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन को धीमी गति से चलाएं।
बता दें कि गाड़ियों की गति को धीमा रखे व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। वहीं दूसरी तरफ़ बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें ताकि जो दिखाई न दे सके उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके। वहीं दृश्यता कम होने पर अन्य वाहनों को ओवरटेक ना करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन को ना रोकें।