HIMACHAL PRADESH NEWS
हिमाचल प्रदेश: गदर 2 फिल्म शूटिंग विवाद में 56 लाख रुपये बना बिल 11 हजार रुपये देकर पैकअप कर चलती बनी यूनिट।
हिमाचल प्रदेश। जिला कांगड़ा के नगरी क्षेत्र में बीते दिनों गदर टू फिल्म की शूटिंग हुई। फिल्म मेकर यूनिट ने यहां एक आलीशान घर का कुछ भाग किराये पर लिया हुआ था। लेकिन यूनिट तय किराया दिए बिना ही यहां से चलती बनी। मकान के मालिक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल देशराज का कहना है शूटिंग शुरू होने से पहले किराया तय कर लिया गया था।
वहीं इस हिसाब से 56 लाख रुपये किराया बनता है। लेकिन यूनिट ने महज 11 हजार रुपये दिए हैं। अब पीड़ित ने जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत लिखकर न्याय की मांग की है। लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद बदनामी के डर से अब पीड़ित कानूनी कार्रवाई से हाथ पीछे खींच रहा है। देशराज का कहना है यूनिट ने जो 11 हजार रुपये दिए हैं, उन्हें भी वह वापस ले जाएं।
वहीं दूसरी तरफ़ पालमपुर उपमंडल के नगरी क्षेत्र भलेड गांव में रिटायर प्रिंसिपल देशराज के घर पिछले कुछ दिनों से शूटिंग का शेड्यूल चल रहा था। लेकिन मकान मालिक ने यूनिट पर कमिटमेंट को नकारने का आरोप लगाया है ओर यूनिट को अपना रिहायशी मकान ओर जमीन को इस्तेमाल करने से इन्कार कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ़ देशराज शर्मा के बेटे यदुनंदन शर्मा ने जिला प्रशासन को एक लिखित शिकायत में ज़िक्र किया है कि अनिल शर्मा प्रोडेक्शन के फिल्म मेकर ने उनका घर किराये पर लिया। जिसमें तीन कमरे ओर एक हाल के ही इस्तेमाल करने की बात हुई थी। लेकिन शूटिंग के दौरान उनके घर के अलावा ताया का घर और दो कनाल जमीन को भी इस्तेमाल किया गया। जिसके लिए रोजाना 11 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। घर का सारा नुकसान मिलाकर 56 लाख का बिल बनता है। जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
वहीं यदुनंदन शर्मा ने जिला प्रशासन से यूनिट को उनके प्रापर्टी पर शूटिंग न करने की गुहार लगाई है। पिछले कई दिनों से पालमपुर उपमंडल के नगरी क्षेत्र के भलेड टी एस्टेट तथा एक मकान में अमीषा पटेल और सन्नी देओल की जोड़ी के साथ यूनिट के कई कलाकार गदर टू की शूटिंग में मौजूद थे। लाइट ओर एक्शन की गूंज से सारा गांव गुंजायमान था। लेकिन फिल्म मेकर ओर मकान मालिक के साथ विवाद होने से अब यह गांव सूना हो गया है। 18 दिसंबर को यूनिट ने पैकअप कर लिया है। जबकि कलाकार पहले ही चले गए थे।