UP news
यूपी: मुरादाबाद में रेलवे की जमीन पर कब्जा हटवाने के लिए चले अभियान में दुकानदारों ने किया हंगामा।
मुरादाबाद। रेलवे की जमीन पर जगह-जगह कब्जा कर लोगों ने निर्माण भी कर लिए हैं। उन जगहों को खाली कराना रेलवे के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक कपूर कंपनी पुल के दोनों ओर रेलवे की जमीन पर लोगों ने दुकानें बना ली हैं। एक ओर सब्जी मंडी संचालित हो रही है। सब्जी मंडी में तो फड़ अस्थायी हैं, पर उसके दोनों ओर स्थायी दुकानें भी बना ली गई हैं। इन दुकानों को खाली कराने और तोड़ने का आदेश रेलवे मुख्यालय से मंगलवार को मिला।
वहीं बुधवार को सुबह रेलवे अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक कर दोपहर में टीम गठित कर रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों पर कार्रवाई कार्रवाई के लिए भेज दी। इसमें आरपीएफ, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने नक्शे के अनुसार रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों को चिह्नित कर दुकानदारों को अपना सामान बटोरकर जगह खाली करने के लिए कहा। लेकिन, कब्जेदारों ने जगह खाली करने के बजाय विरोध शुरू कर दिया।
वहीं इसके बाद हंगामा शुरू हो गया तो रेलवे की ओर से बुलडोजर आदि मंगा लिए गए। जब कब्जों को तोड़ने के लिए मशीन आगे बढ़ी तो महिलाएं अपनी-अपनी दुकानों के आगे बैठ गईं। आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उन्हें समझाते रहे, पर नतीजा नहीं निकला। करीब एक घंटे से लाइनपार में हंगामा चल रहा है। हंगामे के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।