Headlines
Loading...
चंदौली : आज भी किसानों के धान खरीद हुए प्रभावित

चंदौली : आज भी किसानों के धान खरीद हुए प्रभावित


चंदौली । डिप्टी आरएमओ कार्यालय का बुधवार को घेराव करने और खरी खोटी सुनाने से नाराज केंद्र प्रभारी दूसरे दिन भी धान खरीद नही किये। इससे केन्द्रों पर पहुंचे किसान परेशान है। शुक्रवार को प्रभारी वाराणसी मण्डल मुख्यालय पर विरोध जताने पहुंच गए। धान क्रय केन्द्र प्रभारी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

धान खरीद में लापरवाही और ऑनलाइन ऑफ़लाइन टोकन सिस्टम से परेशान किसानों ने बुधवार को डिप्टी आरएमओ का घेराव कर कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद गुरुवार को केंद्र प्रभारियों ने धान खरीद बन्द कर दी। वही इस मामले में डिप्टी आरएमओ ने दो किसानो के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया है। वहीं खरीद बन्द होने से नाराज किसानों ने जिलेभर में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। किसानों को उम्मीद थी की शुक्रवार को खरीद पटरी पर लौटेगी लेकिन लगभग ज्यादातर केंद्र प्रभारी विरोध में शामिल होने वाराणसी चले गए। इससे धान खरीद बन्द रही। केन्द्रो पर पहुंचे किसान इंतजार करते रहे लेकिन केन्द्रो का ताला नही खुला।