Headlines
Loading...
हरियाणा: कैथल में फेसबुक पर मोबाइल खरीदने को लेकर एक लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने पर दर्ज हुआ एफआइआर।

हरियाणा: कैथल में फेसबुक पर मोबाइल खरीदने को लेकर एक लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने पर दर्ज हुआ एफआइआर।


हरियाणा। कैथल में फेसबुक पर एक युवक को मोबाइल मंगवाना महंगा पड़ गया। उक्त युवक के साथ आरोपितों ने आनलाइन धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये हड़प लिए। सिटी थाना पुलिस ने इसकी शिकायत मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

वहीं पुलिस को दी शिकायत में अग्रसैन पूरम कालोनी निवासी कृष ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक मोबाइल खरीदने के लिए अज्ञात नंबर पर एक युवक से बात हुई। उक्त युवक ने मोबाइल की फोटो उसके पास भेजी। इसके बाद 320 रुपये कोरियर चार्ज भेजने का कहा। पैसे भेजने के बाद कहा कि शाम तक मोबाइल मिल जाएगा। इसके बाद दूसरे नंबर से फोन आया और पांच हजार रुपये डालने को कहा। 

वहीं दूसरी तरफ़ उसने 4999 रुपये डाल दिए। इसके बाद उसने दस हजार रुपये और डालने की बात कही। जब मना किया तो उसने कहा कि यह पार्सल इंडियन आर्मी की तरफ से आ रहा है। दस हजार नहीं डलवाए तो पार्सल 90 दिन के होल्ड पर चला जाएगा। इसके बाद उसने 22 जून 2021 को 9999 डालने को कहा, उसने 14000 हजार रूपये डाल दिए। इसके बाद 1999 रूपये डाले। 

वहीं इसके बाद 15999 रुपये भी डाल दिए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि यह पैसे थोड़े दिनों में वापस आ जाएंगे। 23 जून को 21 हजार 999 रुपये और डालने के बावजूद भी फोन नहीं दिया गया। इसके बाद भी आरोपित 20 हजार रुपये की और मांग करने लगा, जो उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपितों से पैसे वापस करने को कहा तो मोबाइल नहीं उठाया। इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।