Punjab News
पंजाब: अमृतसर में कैंसर को लेकर डा.सजल कक्कड़ ने कहा कि इलाज में रेडिएशन थेरेपी की अहम भूमिका।
पंजाब। अमृतसर में कैंसर के इलाज में रेडिएशन थेरेपी की भूमिका पर स्थानीय होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के 30 से अधिक डाक्टरों ने भाग लिया। सीएमई का आयोजन मैक्स अस्पताल, मोहाली की ओर से मानव अधिकार संघर्ष समिति के सहयोग से किया गया।
वहीं मैक्स में रेडिएशन आन्कोलाजी के एसोसिएट डायरेक्टर डा.सजल कक्कड़ ने कहा कि कैंसर भारत और दुनिया भर में मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत में कैंसर के दस लाख से अधिक मामले हैं और 2025 तक 25.3 लाख नए कैंसर के मामले सामने आने का अनुमान है।
वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने कहा कि ज्ञान की कमी और बीमारी से जुड़े मिथकों के कारण हमारी अधिकांश आबादी कैंसर के इलाज में प्रगति का लाभ नहीं उठा पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि रेडिएशन थेरेपी कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रेडिएशन थेरेपी कैंसर सेल्स को रेडिएशन के माध्यम से मारने का तरीका है।
वहीं लगभग दो तिहाई कैंसर रोगियों को बीमारी के दौरान रेडिएशन थेरेपी की आवश्यकता होती है। इसमें घातक और कुछ बिनाइन ट्यूमर के उपचार के लिए आयनकारी रेडिएशन (एक्स-रे) का उपयोग शामिल है। रेडिएशन थेरेपी का उपयोग कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। इसे वापस आने से रोकता है, इसके विकास को रोकता है व धीमा करता है।