Punjab News
पंजाब: रूपनगर में ज्ञानी जैल सिंह नगर की अपना अस्तित्व खो चुकी सड़क का काम हुआ शुरू।
पंजाब। रूपनगर के ज्ञानी जैल सिंह नगर की अपना अस्तित्व खो चुकी सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली सड़क का आखिर भाग्य उदय हो गया है। सड़क को नया रूप देने का कार्य शुरू करवा दिया गया है, जिसका उदघाटन यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों तथा नगर कौंसिल अध्यक्ष संजय वर्मा बेले वालों ने किया। सड़क को इंटरलाक टाइलों से बनाया जा रहा है।
वहीं बता दें कि यह सड़क रूपनगर नवांशहर हाईवे को ज्ञानी जैल सिंह नगर के रास्ते लघु सचिवालय व कालेज रोड को आपस में जोड़ती है । इसी सड़क पर बीएसएनएल कार्यालय के साथ साथ तीन बड़े प्राइवेट अस्पताल, शहर का मुख्य वाटर वर्क्स, फायर स्टेशन, लायंस भवन तथा जिला कांग्रेस भवन स्थित है। पिछली शिअद के नेतृत्व वाली नगर कौंसिल ने इस सड़क को कांग्रेस भवन से लेकर कालेज रोड तक कंक्रीट से बनवा दिया था।
वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस भवन व वाल्मिकी गेट से सरहिद नहर पुल के पास राधा स्वामी भवन तक बाद में बनाने का वादा करते हुए छोड़ दिया था। इस मुद्दे को दैनिक जागरण द्वारा अनेकों बार उठाया। अब इसका लंबे समय बाद काम शुरू हो गया है। उदघाटन करने के बाद ढिल्लों कौंसिल के अध्यक्ष संजय वर्मा बेले वालों ने कहा कि सड़क पर 28.12 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं । अगले कुछ दिनों में इस सड़क का काम पूरा करवा दिया जाएगा।
वहीं इस मौके नगर कौंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पार्षद अमरजीत सिंह जौली, चरणजीत सिंह चन्नी, रेखा रानी, गुरमीत रिकू, सर्बजीत सिंह सैनी सभी पार्षद के अलावा यूथ नेता एवं सेवा ही धर्म सोसायटी के अध्यक्ष परवेश सोनी, राजेश सरहगल, परमिदर पिका, भरत वालिया, एचके चौधरी, रमनजीत रम्मी, विजय शर्मा, शिगारा सिंह, अश्विनी खन्ना, सुरजीत सिंह बरनाला, शिव कांत कालिया, एकम सिंह, हरमनजोत सिंह, संजीव कुमार, जागीर सिंह, प्रवीण वर्मा, राकेश कुमार, बलदेव सिंह, उमाशंकर मोदगिल, कोआर्डिनेटर गुरशरण परमार, अंकुर गुप्ता तथा दक्ष कक्कड़ विशेष रूप से हाजिर थे।