Headlines
Loading...
यूपी: फर्रुखाबाद कायमगंज कोतवाली में गवाही से पहले आरोपित पक्ष ने मुकदमे के वादी को मारी गोली।

यूपी: फर्रुखाबाद कायमगंज कोतवाली में गवाही से पहले आरोपित पक्ष ने मुकदमे के वादी को मारी गोली।


फर्रुखाबाद। कायमगंज में पांच वर्ष पुराने मुकदमे में गवाही से पहले आरोपित के स्वजन ने वादी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह रात में घर के पास बने इज्जतघर लघुशंका के लिए गए थे। वहीं आड़ में छिपे दो लोगों ने तमंचे से फायर कर घटना को अंजाम दिया। घायल की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

वहीं कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पपड़ी मिलकिया में बुधवार देर रात रामचंद्र के पुत्र संजीव कुमार लघुशंका के लिए घर के बाहर बने इज्जतघर में जाकर खड़े ही हुए थे। वहां पहले से ही छिपे दो लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके बाएं पैर में लगी, इससे वह वहीं गिरकर चीखने लगे। चीख सुनकर पत्नी व बच्चे दौड़ कर आए तो हमलावर भाग गए। 

वहीं दूसरी तरफ़ आनन फानन स्वजन घायल संजीव को कायमगंज सीएचसी लेकर आए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल संजीव की तहरीर पर पुलिस ने अंकित जाटव व उसके पिता भूप सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। 

बता दें कि वहीं संजीव ने बताया कि जून वर्ष 2016 में उनके द्वारा भूप सिंह के बड़े पुत्र संजय जाटव पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें वह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर फरार हो गया। जिसमें अभी मुकदमा चल रहा है। आने वाली पांच तारीख को उसकी गवाही होनी है, इसलिए उस पर जानलेवा हमला किया गया।