UP news
यूपी: गोरखपुर पोखरे के किनारे नवजात का मिला शव, गांव में ख़बर मिलने से मची सनसनी।
गोरखपुर। जिले के बड़हलगंज इलाके के मिश्रौलिया गांव में पोखरे के किनारे सोमवार को नवजात बच्ची का शव मिला। जानकारी होने पर आसपास के लोग जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस अगर घटना को गंभीरता से लेकर जांच करे तो संभव है कि असलियत सामने आ जाए।
वहीं कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार बाजपेई के मुताबिक, मिश्रौलिया के उत्तर तरफ पोखरे के किनारे फेंका नवजात बच्ची का शव कुछ लोगों ने देखकर शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। शव को कपड़े में लपेटा गया था। पुलिस जांच करेगी कि किसने और किस हाल में शव को फेंका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बीते फरवरी 2020 में पीपीगंज इलाके में एक नवजात का शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो हत्या की पुष्टि हो गई। अमर उजाला ने मामले के तह तक जाने का अभियान चलाया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नाबालिग मां ही बच्चे की कातिल थी। मां से दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विभाष्म सिंह पर हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज किया था।
वहीं बाद में पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था। गांव में अनैतिक संबंध में जन्मे बच्चे को मारने की चर्चा
चर्चा है कि गांव के ही प्रेमी युगल का यह बच्चा है। इस मामले में एक जनप्रतिनिधि ने पंचायत भी की थी। युवती के घरवाले तैयार थे, मगर युवक के घरवाले तैयार नहीं थे। चर्चा है कि एक नर्सिंग होम में बच्ची के जन्म लेते ही, उसे उसके घरवाले ठंडे पानी से नहला दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक नर्सिंग होम में नवजात के जन्म के बाद नवजात की मां का पिता उसे लेकर कहीं चला गया है। वर्तमान में दोनों गांव में नहीं हैं। हालांकि, इस चर्चा में कितनी सच्चाई है, इसका पता तो पुलिस केस दर्ज कर जांच करेगी, तभी चलेगा।