Headlines
Loading...
यूपी: विधानसभा चुनाव 2022 अबकी हर बूथ पर मतदाता को वाराणसी में एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी की मिलेंगी सुविधा।

यूपी: विधानसभा चुनाव 2022 अबकी हर बूथ पर मतदाता को वाराणसी में एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी की मिलेंगी सुविधा।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्येक बूथ पर एएमएफ (एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी) की सुविधा रहेगी। इसमें आठ सुविधाओ को शामिल किया गया है। इसमें सिग्नल, शौचालय, पेयजल की मुक्कमल व्यवस्था, मदद को स्वयंसेवक, हेल्प डेस्क, दिव्यांजन के लिए रैंप, बिजली व्यवस्था, वोटर सुविधा पोस्टर शामिल किया गया है।

वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस व्यवस्था को यहां भी अमल में लाए जाने के निर्देश पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से दिए जा चुके हैं । बकायदा इसकी जिम्मेदारी विधानसभावार तैनात आरओ को दी गई है। सभी को निर्देशित किया गया है कि बूथों का सत्यापन कर लें। निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। यह सुविधाएं न रहने पर कार्रवाई भी हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ़ जिले में अधिकतर बूथ स्कूलों व पंचायत भवनों में बनते हैं। इसलिए एएमएफ की सुविधा स्कूल प्रबंधन व जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि अगर व्यवस्था नहीं है खासकर पेयजल, शौचालय, रैंप व बाउंड्री तो तत्काल इसका निर्माण करा लें। यह सुविधाएं नहीं होगी तो सीधे तौर पर जिम्मेदारी तय कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।

वहीं विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ। कर्मचारियों ने कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण में भाग लिया। हालांकि पहले दिन 38 कार्मिक गैरहाजिर रहे। सभी को अगले प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर प्रशिक्षण में भाग नहीं लेंगे तो कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

वहीं दूसरी तरफ़ मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण मंगलवार को उदय प्रताप इंटर कालेज, रानी मुरार इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक कालेज के कक्ष में हुआ। मास्टर ट्रेनरों ने कार्मिकों को मतदान सकुशल कराने के लिए टिप्स दिए। साथ ही कहां सावधानी बरतनी है इसकी भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में कुल 1520 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान 12 पीठासीन एवं 26 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कर्मिको को अगले दिवस आवंटित कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेने का मौका दिया गया है।