Punjab News
पंजाब : जालंधर दशमेश नगर की 25 वर्षीय युवती दिव्या का मोबाइल छीन फरार हुए बदमाश।
पंजाब। जालंधर दशमेश नगर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती दिव्या का दो झपटमार फोन छीनकर फरार हो गए।
वहीं दिव्या के भाई जतिन ने बताया कि दिव्या दोपहर तीन बजे लाडोवाली रोड पर सड़क किनारे फोन सुन रही थी। पीछे से मोटरसाइकिल से दो झपटमार आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
वहीं दूसरी तरफ़ झपटमार सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। जतिन ने बताया कि मोबाइल छीनने की शिकायत थाना नंबर तीन में दर्ज कर दी गई है।